फरीदाबाद के मजदूर बोले, 'हम तब भी भिखारी थे, अब भी भिखारी हैं' देखिए 'हरियाणा बोल्या' - voter
🎬 Watch Now: Feature Video
जब हमारी टीम चौक पर मजदूरों से मिलने पहुंची तो काम की राह जोह रहे मजदूरों ने भी खुल कर बात चीत की. नेताओं की अनदेखी इन मजदूरों के गुस्से में साफ झलक रही थी. ये लोग बस दो वक्त की रोटी की गारंटी चाहते हैं. इन मजदूरों कई बड़े मुद्दों को उठाया. इस वीडियो में देखिए ETV के साथ 'देश निर्माताओं' की खास बातचीत...
Last Updated : Apr 24, 2019, 1:44 PM IST