'52 गज का दामन' पर रेणुका पंवार का जबरदस्त डांस, देखते रह जाएंगे VIDEO - 52 गज का दामन नाच
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: इन दिनों हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (haryanvi singer renuka panwar) खूब चर्चाओं में हैं. वो एक के बाद एक कई हिट गाने दे रही हैं. हालांकि अभी भी उनके फैंस के सिर से '52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman)' का खुमार नहीं उतरा है. यही वजह है कि रेणुका पंवार ने दोबारा से 52 गज का दामन गाने पर डांस किया है.