चंडीगढ़ में ढोल की थाप पर जमकर नाचे युवा, एक दूसरे को रंग लगाकर मनाई होली - चंडीगढ़ में युवाओं ने मनाई होली
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में युवाओं ने धूमधाम से होली का त्योहार मनाया. ढोल की थाप पर युवाओं ने जमकर डांस किया. एक दूसरे को गुलाल लगाकर युवाओं ने होली मनाई. सुबह से चंडीगढ़ में हाथ में गुलाल लिए सड़कों पर निकल पड़े. जिसके बाद एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इसके बाद सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया और ढोल की थाप पर जमकर डांस किया. अच्छी बात ये रही कि यहां के युवाओं ने पानी की अहमियत को समझा. यहां युवा सिर्फ गुलाल से ही होली खेलते नजर आए. इसी के साथ सभी युवाओं ने मिलकर देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.
Last Updated : Mar 8, 2023, 1:34 PM IST