बारिश के बाद तालाब बनी फरीदाबाद की सड़कें, घुटनों तक भरा पानी, देखें वीडियो - फरीदाबाद मौसम अपडेट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18394811-thumbnail-16x9-faridabad.jpg)
फरीदाबाद: सोमवार को फरीदाबाद में तेज बारिश हुई. जिसकी वजह से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ बारिश से फरीदाबाद की सड़कें तालाब बन गई. बारिश की वजह से फरीदाबाद की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. जिससे आमजन को काफी परेशानी हुई. फरीदाबाद के दयालबाग में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से जलभराव हो गया. घुटनों तक भरे पानी में स्कूली बच्चे पैदल निकलने को मजबूर हुए. वहीं वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही. स्थानीय लोगों ने कहा कि हर साल पार्षद और विधायक पानी निकासी का दावा करते हैं लेकिन धरातल की तस्वीरें सबके सामने हैं. स्थानीय निवासियों के मुताबिक हर मानसून यही हाल होता है. थोड़ी सी बारिश में ही यहां की गलियां और सड़कें तालाब का रूप ले लेती हैं.