गुरुग्राम में कार की छत पर शराब पीता युवक, ट्रैफिक के बीच चलती गाड़ी पर छलकाया जाम, वीडियो वायरल - गुरुग्राम में कार की छत पर शराब पीता युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17451374-thumbnail-3x2-pppp.jpg)
गुरुग्राम से एक वीडियो सामने आया है जहां आरोप है कि एक शख्स कार की छत पर खुलेआम शराब पी रहा है. वहीं इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. उसमें कैप्शन में लिखा कि ऐसा सिर्फ गुड़गांव में हो सकता है इसमें दिख रहा है ट्रैफिक के बीच कुछ गाड़ियां फंसी हुई हैं. इसी बीच एक लड़का कार की छत के ऊपर बैठा हुआ है. हैरानी की बात यह रही कि वह वहां कथित तौर पर शराब पी रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि उसके सामने गिलास रखे हुए हैं और उस गिलास में शराब जैसी चीज रखी हुई है. वह गाड़ी धीरे धीरे चल भी रही है और उसके अगल-बगल काफी ट्रैफिक दिख रहा है. ये वीडियो ना सिर्फ जिंदगी से खिलवाड़ और समाज से खिलावाड़ है बल्कि पुलिस को भी अंगूठा दिखाती है. उसके आसपास के लोग उसे देखकर हैरान हैं. इसी बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस पर पुलिस ने क्या एक्शन लिया और क्या वाकई में वो शराब ही था, लेकिन उसे देखकर ऐसा लग रहा है उसके गिलास में शराब जैसी चीज है. फिलहाल यह वीडियो वायरल हुआ है लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST