Flood Side Effects: सब्जियों के भाव में उछाल, 200 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, लोगों की पहुंच से दूर महंगी सब्जियां - नूंह में सब्जियों के दाम
🎬 Watch Now: Feature Video
नूंह: लगातार हुई तेज बरसात और जगह-जगह पर जलभराव की मार सीधी टमाटर पर पड़ी है. बता दें कि घर की रसोई से लेकर होटल रेस्टोरेंट और ढाबों पर टमाटर गायब हो चुका है. मेवात जिले में टमाटर के दाम में पिछले कुछ दिनों में देखा जा रहा है. टमाटर के रेट कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगभग 20 दिन पहले 50 से ₹100 प्रति किलो में बिकने वाला टमाटर एका एक 80 रुपए किलो के भाव बिकने लगा. इसके बाद से ₹120 किलो तक बिका वर्तमान में मेवात जिले में ₹150 से ₹200 प्रति किलो तक टमाटर बिक रहा है. लोगों ने बताया कि गरीब लोग तो दुकान पर भाव पूछ कर ही घर वापस लौट जाते हैं. टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियां भी बाकी दिनों के मुकाबले काफी महंगी हैं. बता दें कि दुकानदार भी टमाटर की महंगाई से परेशान हैं. क्योंकि, महंगाई में टमाटर को कोई खरीद नहीं रहा. इसलिए दुकानदारों की बिक्री नहीं होने से टमाटर खराब हो जाते हैं. जिससे उनको काफी नुकसान हो रहा है.