फतेहाबाद में नहीं थम रहा पराली जलाने का सिलसिला, अब तक 551 मामले आए सामने, चार किसानों पर FIR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 20, 2023, 1:49 PM IST
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब कृषि विभाग ने किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. कृषि विभाग के द्वारा 4 किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं, किसानों से अब तक 7 लाख 50 हजार का जुर्माना राशि भी वसूली जा चुकी है. कृषि विभाग के अधिकारी हर भगवान सिंह का कहना है कि जो भी किसान पराली में आग लगाएगा, उस पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में अब तक 551 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं. इसमें से 293 किसानों से 7 लाख 50 हजार की करीब जुर्माना राशि की वसूली की गई है. उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए लगातार गांव स्तर पर कृषि विभाग की टीम में काम कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से पराली में आग ना लगाने की भी अपील की है. बता दें कि सर्दी के मौसम में दिल्ली, एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है.