ETV Bharat / state

सरकारी कार्यालयों में इतना सारा भ्रष्टाचार! कोसली विधायक ने खोली पोल, बोले- 'तहसील में पैसे लेकर काम करते हैं अधिकारी' - KOSLI MLA ANIL YADAV

रेवाड़ी में कोसली विधायक ने सरकारी विभागों की पोल खोलकर कई राज से पर्दा हटाया. अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

Kosli MLA Anil Yadav
Kosli MLA Anil Yadav (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 7:09 AM IST

Updated : Feb 4, 2025, 9:22 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में कोसली विधायक अनिल यादव और उपायुक्त अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान नागरिकों की अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और कुछ पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए. गांव बासदूधा में कब्जे संबंधी एक शिकायत पर अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश: वहीं, गांव जाटूसाना में स्कूल के पास बिजली पोल के कारण से हो रही परेशानियों की शिकायत रखी गई. जिस पर विभाग के अधिकारियों को बिजली पोल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. गांव नंगलीगोधा में ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे के एक अन्य मामले में उपायुक्त ने अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करते हुए ठोस कार्रवाई करने की हिदायत दी.

विधायक ने सरकारी अधिकारियों को कोसा: समाधान शिविर के दौरान कोसली विधायक अनिल यादव ने सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को चेताया. उन्होंने कहा कि 'मेरे कार्यालय द्वारा लोगों की समस्या को लेकर अलग-अलग विभाग को मेल द्वारा सूचना दी जाती है. लेकिन अधिकारी न ही मेल का कोई जवाब देता न ही फोन का जवाब मिलता है'.

Kosli MLA Anil Yadav (Etv Bharat)

भष्टाचारियों पर लगाम की जरूरत: विधायक ने कहा कि कुछ कर्मचारी 5 बजने से पहले ही अपने दफ्तर छोड़कर घर चले जाते हैं. लेकिन कार्यालय में लोगों के कार्य नहीं करने पर नेट नहीं चलने का ड्रामा करते हैं. विधायक ने कहा कि रेवाड़ी तहसील में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है. पैसे देकर काम किए जाते हैं. विधायक ने कहा कि हमारे कहने पर भी काम नहीं होता. विधायक ने कहा कि मैं किसी भी कर्मचारी का बुरा नहीं करना चाहता, लेकिन भ्रष्टाचार और मनमानी अब सहन नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी सुधर जाए.

ये भी पढ़ें: "गब्बर" की ललकार, क्या करेगी सरकार ? अनिल विज अपनी ही सरकार की क्यों कर रहे मुखालफत ?... डिटेल में जानिए

ये भी पढ़ें: सड़क पर उतरे अनिल विज, की वाहनों की जांच, बोले- मेरे होते हुए बिन कागजात गाड़ियां नहीं चलेंगी

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में कोसली विधायक अनिल यादव और उपायुक्त अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान नागरिकों की अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और कुछ पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए. गांव बासदूधा में कब्जे संबंधी एक शिकायत पर अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश: वहीं, गांव जाटूसाना में स्कूल के पास बिजली पोल के कारण से हो रही परेशानियों की शिकायत रखी गई. जिस पर विभाग के अधिकारियों को बिजली पोल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. गांव नंगलीगोधा में ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे के एक अन्य मामले में उपायुक्त ने अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करते हुए ठोस कार्रवाई करने की हिदायत दी.

विधायक ने सरकारी अधिकारियों को कोसा: समाधान शिविर के दौरान कोसली विधायक अनिल यादव ने सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को चेताया. उन्होंने कहा कि 'मेरे कार्यालय द्वारा लोगों की समस्या को लेकर अलग-अलग विभाग को मेल द्वारा सूचना दी जाती है. लेकिन अधिकारी न ही मेल का कोई जवाब देता न ही फोन का जवाब मिलता है'.

Kosli MLA Anil Yadav (Etv Bharat)

भष्टाचारियों पर लगाम की जरूरत: विधायक ने कहा कि कुछ कर्मचारी 5 बजने से पहले ही अपने दफ्तर छोड़कर घर चले जाते हैं. लेकिन कार्यालय में लोगों के कार्य नहीं करने पर नेट नहीं चलने का ड्रामा करते हैं. विधायक ने कहा कि रेवाड़ी तहसील में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है. पैसे देकर काम किए जाते हैं. विधायक ने कहा कि हमारे कहने पर भी काम नहीं होता. विधायक ने कहा कि मैं किसी भी कर्मचारी का बुरा नहीं करना चाहता, लेकिन भ्रष्टाचार और मनमानी अब सहन नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी सुधर जाए.

ये भी पढ़ें: "गब्बर" की ललकार, क्या करेगी सरकार ? अनिल विज अपनी ही सरकार की क्यों कर रहे मुखालफत ?... डिटेल में जानिए

ये भी पढ़ें: सड़क पर उतरे अनिल विज, की वाहनों की जांच, बोले- मेरे होते हुए बिन कागजात गाड़ियां नहीं चलेंगी

Last Updated : Feb 4, 2025, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.