Sonipat Tractor Fire News: सड़क निर्माण के दौरान हादसा, तार कोल गर्म करने के लिए जलाई आग की चपेट में आया ट्रैक्टर - सोनीपत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 5, 2023, 4:34 PM IST
सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में एक ट्रैक्टर अचानक आग की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि सोनीपत गन्नौर रोड का निर्माण कार्य जोरों पर है. गांव भूरी के पास रोड बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे थे. जानकारी मिली है कि मजदूरों ने सड़क पर तारकोल गर्म करने के लिए आग जलाई थी. इसी दौरान अचानक एक ट्रैक्टर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों में ट्रैक्टर काले धुएं का गुब्बार बन गया. गनीमत रही कि किसी मजदूर को कोई हानि नहीं पहुंची. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. यह जानकारी गांव राजपुर के सरपंच राजू ने दी है.