Sonipat Crime News: सोनीपत में छात्रों के 2 गुटों में जमकर मारपीट, यूनिवर्सिटी के कई स्टूडेंट्स को आई चोटें, वीडियो वायरल - सोनीपत में मारपीट की वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 31, 2023, 2:19 PM IST
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित एक ढाबे पर छात्रों के 2 गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ढाबे के पास यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. देखते ही देखते दोनों गुटों के छात्रों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी. इस झगड़े में यूनिवर्सिटी के कई छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही राई थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं, राई थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गोल्डन हट ढाबे पर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में छात्रों के दो गुट आपस में झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह सभी छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी के हैं. उन्होंने कहा कि किस बात को लेकर छात्रों के दोनों गुटों में लड़ाई शुरू हुई थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. शिकायत के बाद साथ छात्रों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है. (Fight between two groups of students in Sonipat)