सोनाली फोगाट को क्लब में ड्रग्स पिलाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखिए वीडियो - sonali phogat murder cctv
🎬 Watch Now: Feature Video
गोवा: सोनाली फोगाट का एक और सीसीटवी फुटेज सामने आया है. ये वीडियो भी गोवा में उसी क्लब का बताया जा रहा है जिसमें उसने आखिरी बार पार्टी की थी. गोवा पुलिस के दावे के मुताबिक कथित सुधीर सांगवान और सुखविंदर उसे कुछ पिला रहे हैं. इसी वीडियो में सोनाली को पिलाते हुए सुधीर सांगवान को देखा जा सकता है. सोनाली पीते समय सहज नहीं लग रही. वो लगभग मना सी कर रही है लेकिन वो शख्स सोनाली के मुंह पर बोतल लगा देता है. पीने के बाद सोनाली झटके से नीचे थूकती है. गोवा पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया था कि पुलिस की पूछताछ में सुखबीर और सुधीर सांगवान ने ड्रग्स पिलाने की बात कबूल की है. पीने से पहले तक सोनाली नॉर्मल डांस कर रही थी. जैसे ही उन लोगों ने कुछ पिलाया सोनाली बेहोश होने लगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST