Shooter Palak Gulia Welcomed: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी पलक गुलिया जा जोरदार स्वागत, देखें वीडियो - पलक गुलिया गोल्ड मेडल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 8, 2023, 7:42 PM IST
झज्जर: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटी पलक गुलिया का जोरदार स्वागत (shooter palak gulia welcomed in jhajjar) किया गया. पलक के स्वागत में करीब 12 किलोमीटर लंबा विजय जुलूस निकाला गया. गुलिया खाप के प्रधान सुनील गुलिया ने बेटी के स्वागत के लिए बड़ा सा ट्रैक्टर सजाया था. उसी ट्रैक्टर पर बैठकर बैंड बाजे, बीन और ढोल की थाप पर नाचते लोगों ने पलक गुलिया का स्वागत किया. पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता है. टीम इवेंट में पलक गुलिया ने सिल्वर मेडल जीता है. पलक ने इस स्वागत के लिए सभी का आभार जताया.