सोनीपत में जुआ खेलने आए दोस्त की पिटाई, 2 लाख रुपये लेकर फरार हुए साथी - गन्नौर जीटी रोड स्थित नीलकंठ ढाबा
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में जीटी रोड स्थित ढाबे पर जुआ खेलने आना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. व्यक्ति अपने दोस्त के साथ ढाबे पर जुआ खेलने आया था. रमेश जुआ खेलने के लिए 2 लाख रुपये भी अपने साथ लाया था. जहा उसके दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की ओर 2 लाख रुपये छीन कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सोनीपत में गांव जुआ निवासी रमेश ने बताया कि वह जुआ खेलने के लिए गन्नौर जीटी रोड स्थित नीलकंठ ढाबा पर गया था. जुआ खेलने के लिए 2 लाख रुपये अपने साथ लेकर आया था. उसका दोस्त बबलू भी उसके साथ था. उन्होंने पहले ढाबे पर बैठकर शराब पी और इसके बाद बबलू ने अपने चार-पांच दोस्तों को ढाबे पर बुलाया. बबलू व उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की बबलू और उसके दोस्तों ने उसे 2 लाख रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए. इस मामले में बड़ी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.