करनाल से सांसद संजय भाटिया ने L&T के अधिकारियों को लगाई लताड़, जानिए क्या है पूरा मामला? - करनाल से सांसद संजय भाटिया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18137689-thumbnail-16x9-karnal-mp.jpg)
पानीपत: पानीपत लघु सचिवालय में बैठक के दौरान आज करनाल से लोकसभा सासंद संजय भाटिया ने एलएनटी के अधिकारियों को फटकार लगाई. पानीपत शहरवासियों के लिए जी का जंजाल बने जीटी रोड पर स्थित टोल टैक्स की एक बार फिर सांसद संजय भाटिया ने आवाज उठाई. संजय भाटिया ने L&T के प्रोजेक्ट हेड को सख्त हिदायत देते हुए पानीपत शहर के लोगों की समस्याओं पर भी ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर बनने से पहले अगर पानीपत शहर के लोगों की चिंता करते तो आज ये समस्या उत्पन्न नहीं होती और पानीपत में जाम भी नहीं लगता. उन्होंने कहाकि स्थानीय लोग ऊपरगामी पुल का प्रयोग भी नहीं करते और उन्हें टोल भी देना पड़ रहा है, इससे बड़ी बात और क्या होगी. जनता को कट और यू टर्न खुलवाने में भी कितनी परेशानी उठानी पड़ी है. डीसी सुशील सारवान ने सांसद संजय भाटिया को बताया कि NHAI की ओर से 15 अगस्त तक ऊपरगामी पुल के कट खोल दिए जाएंगे. यह काम 15 जून तक पूरा होगा, लेकिन 15 जून से 15 अगस्त तक उसे ट्रायल बेस पर खोला जाएगा. उसके बाद इसे सार्वजनिक रूप से खोल दिया जाएगा. बैठक में समालखा में सर्विस लेन पर चल रहे कार्यों पर भी सांसद ने रिपोर्ट मांगी और कहा कि 30 अप्रैल तक नाले का काम पूरा कर दिया जाए. बता दें कि पानीपत जिले के अंदर तीन टोल टैक्स है. फ्लाईओवर का इस्तेमाल न करने पर भी पानीपत वासियों को टोल देकर गुजरना पड़ता है. टोल टैक्स शहर वासियों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. क्योंकि तीन तरफ से पानीपत के लोगों को टोल देना पड़ता है.