नूंह में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा तैनात - नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-12-2023/640-480-20163028-thumbnail-16x9-bulldozer-action-in-nuh.jpg)
![ETV Bharat Haryana Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Dec 1, 2023, 10:53 PM IST
नूंह: अवैध निर्माणों पर नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को भिरावटी गांव में तीन अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया. करीब नौ एकड़ में अवैध रूप से तीन कॉलोनियां बनाई जा रही थी. नूंह नगर योजनाकार विभाग की टीम ने ये तोड़फोड़ की. कार्रवाई के दौरान दो निर्माणाधीन भवन समेत करीब तीन सौ मीटर से अधिक रोड़ नेटवर्क को खुर्दबुर्द किया गया. मौके पर जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी करना चाहा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते वो हिम्मत नहीं जुटा सके. जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने कहा कि बार बार समझाने के बावजूद भी लोग अपने खून पसीने की कमाई को अवैध कालोनियों में बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भूखंड खरीदने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क करें.