झज्जर में आफत की बारिश! तालाब बनी सड़कें, प्रशासन के दावों की खुली पोल - monsoon in Haryana

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 25, 2023, 5:58 PM IST

झज्जर: उत्तर भारत में मानसून की एंट्री हो गई है. मानसून की पहली बारिश से जहां गई इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं, कुछ जगहों पर आम जन को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. हरियाणा के जिला झज्जर में देर रात से हो रही तेज बरसात के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है. झज्जर में पहली भारी बारिश से प्रशासन के सभी दावे पानी-पानी होते नजर आए. झज्जर के रेस्ट हाउस, पुराना बस स्टैंड रोड, अंबेडकर चौक, सर्कुलर रोड, चौक चौराहे पूरी तरह पानी में डूब गए. आम आदमी से लेकर व्यापारी तक सभी रोड को ठीक कराने की मांग कर रहे थे. जनता ने बार-बार प्रशासन का ध्यान इन समस्याओं की ओर लाना चाहा. लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा रहा. जिसका नतीजा आज आमजन और वाहन चालक झेल रहे हैं. शहर का सारा इलाका पानी से लबालब भरा हुआ है. बरसात ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है. तो वहीं प्रशासन की लापरवाही की वजह से परेशानियां भी भरपूर झेलनी पड़ रही है. आपको बता दें कि IMD ने मौसम रिपोर्ट जारी की है. आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक सोनीपत, रोहतक, करनाल, पानीपत, आदमपुर, हिसार, गोहाना, गन्नौर, सिवानी, भिवानी, यमुनानगर  और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. वहीं, दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, समेत कई शहरों में रविवार 25 जून को बारिश हुई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.