गुरुग्राम में चलती गाड़ी में लगी आग, आग को मिट्टी से बुझाने का प्रयास करता रहा कार चालक, एक सप्ताह में तीसरी घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 1, 2023, 7:04 AM IST
|Updated : Dec 1, 2023, 9:05 AM IST
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में चलती कार में आग लगने का एक और मामला सामने आया है. गुरुग्राम के राजेश पायलट चौक पर चलती गाड़ी के इंजन में आग सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन गाड़ी से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई और सड़क किनारे पड़ी मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया. गुरुग्राम में बीते एक हफ्ते में चलती कार में आग की तीसरी घटना सामने आई है. गुरुवार, 30 नवंबर की शाम को गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित राजेश पायलट चौक पर चलती कार में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण बीच रोड पर काफी लंबा जाम लग गया. बहरहाल आग लगने के कारण क्या रहे इसका पता नहीं लग सका. चलती गाड़ी में लगातार बढ़ रही आग लगने की घटनाएं कार निर्माता कंपनियों पर भी कई सवाल खड़े करती है.