गुरुग्राम में गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच मुठभेड़, भागते समय ट्रक का टायर फटा, एक आरोपी गिरफ्तार

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

गुरुग्राम: गुरुग्राम में कुंडली मानेसर पलवल रोड (KMP) पर मंगलवार को सुबह के समय गौ तस्करों का तांडव देखने को मिला है. दरअसल गौ रक्षकों और काऊ प्रोटेक्शन फोर्स ने जैसे ही गौ तस्करों का पीछा करना शुरू किया तो तस्करों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गौ तस्कर KMP पर अपने ट्रक को डिवाइडर से गलत तरीके से ट्रक पार कर गलत दिशा में ले गए और KMP पर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान गौ तस्कर दूसरों की जान को जोखिम में डालकर यह कई किलोमीटर तक तांडव मचाते रहे. हालांकि काउ प्रोटेक्शन फोर्स की मदद से गौ रक्षकों ने किसी तरह ट्रक को रुकवाया, लेकिन तस्कर भागने में कामयाब रहे. हालांकि गौ रक्षकों ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसे बिलासपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार ट्रक में 26 गाय भरी हुई थीं. इसमें से दो गायों की मौत हो गई थी. वहीं, 24 गायों को नजदीकी गौशाला में पहुंचाया गया है. जानकारी के अनुसार गौ रक्षकों को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी उत्तर प्रदेश के बागपत से गाय को लेकर मेवात जा रही है. मेवात में इन गायों की गोकशी की जानी थी. इस सूचना पर गौ रक्षक और काउ प्रोटेक्शन फोर्स की टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी और मंगलवार अल सुबह केएमपी पर ट्रक दिखाई दिया. इसके बाद गौ रक्षकों ने इसका पीछा करना शुरू कर दिया. जैसे ही गौ तस्करों ने अपने पीछे गौ रक्षकों की टीम को देखा तो ट्रक को भगाना शुरू कर दिया और बचने के लिए ट्रक को डिवाइडर से पार कर गलत दिशा में भागने लगे. इस दौरान गौ तस्करों ने बचने के लिए गौ रक्षकों पर कई राउंड फायरिंग भी की. इसी बीच ट्रक का टायर भी फट गया और ट्रक चिंगारियां उड़ाता हुआ गलत दिशा में सड़क पर दौड़ता रहा. बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों की जानकारी पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.