यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन, सीएम मनोहर लाल के होली मिलन समारोह से पहले किया हंगामा - सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर: बुधवार को यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स ने प्रदर्शन किया. बता दें कि यमुनानगर के सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का होली मिलन समारोह था. यहां मुख्यमंत्री के पहुंचने से कुछ देर पहले गेस्ट टीचर्स अंदर घुस गए, लेकिन पुलिस के खुफिया तंत्र ने पहले ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके चलते डीएसपी राजीव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से गेस्ट टीचर को शांतिप्रिय तरीके से बाहर निकाला. गेस्ट टीचरों का कहना है कि वो मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कहीं मिलते नहीं. इसलिए उन्हें यमुनानगर आना पड़ा. गेस्ट टीचर खाली पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.