ETV भारत की खबर का असर: बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: काफी दिनों से परेशान बल्लभगढ़ के किसानों को राहत मिल गई है. बल्लभगढ़ के अनाज मंडी में बुधवार से सरकारी खरीद सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है. सुबह से मंडी में किसानों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. अनाज मंडी में जाकर किसानों से बात की तो किसानों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. क्योंकि बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में सरकारी खरीद नहीं हो रही थी. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद अब सरकारी खरीद शुरू होने पर किसानों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. अनाज मंडी में गेहूं की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी ओर से तैयारियां पूरी हैं. किसान अपनी फसल को सुखाकर ही अनाम मंडी में लेकर आएं, ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके. वहीं, मार्केट कमेटी के सचिव इंद्रपाल से बताया कि खरीद सुचारू रूप से चल रही है. अब तक 20000 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. लगातार मंडी में किसान आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अनाज मंडी में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.