Flood In Fatehabad: फतेहाबाद में बाढ़ के पानी को लेकर हवाई फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस - फतेहाबाद में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: हरियाणा के 14 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. फतेहाबाद में भी घग्गर नदी उफान पर है. बाढ़ को लेकर एक तरफ जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, दूसरी ओर बाढ़ को लेकर जिले में विवाद का भी मामला सामने आ रहा है. फतेहाबाद के विभिन्न गांवों में लगातार बढ़ रहे बाढ़ के पानी को लेकर अब ग्रामीणों में टकराव के मामले भी सामने आने लगे हैं. जिले में घग्गर नदी उफान पर है. वहीं, अपने अपने गांव और खेतों को बचाने के लिए ग्रामीण भी लगातार पहरा दे रहे हैं. जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा सामने वाले लोगों पर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद के गांव मूसा खेड़ा और ढाणी बबनपुर के लोगों के बीच बाढ़ के पानी को लेकर विवाद हो गया. कुछ ग्रामीण चाहते थे कि पानी का बहाव मूसा खेड़ा गांव की तरफ कर दिया जाए. इस बात का मूसा खेड़ा गांव के लोगों ने विरोध जताया. लेकिन, ढाणी बबनपुर ग्रामीण नहीं माने और पानी का बहाव मूसा खेड़ा की ओर करने लगे तो एक बुजुर्ग व्यक्ति विरोध करते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद ढाणी बबनपुर के लोग मौके से भाग गए. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. वहीं, फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस के द्वारा पूरे प्रबंध किए गए हैं. जहां भी इस तरह की घटना की सूचना मिलती है, पुलिस मौके पर पहुंच कर तुरंत एक्शन ले रही है. उन्होंने कहा कि वह खुद भी फतेहाबाद के विभिन्न गांवों का रोजाना दौरा कर रही हैं और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही हैं.