रोहतक में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए तीन आरोपी - दुकानदार की गोली मारकर हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में बलिया गांव में सोमवार को एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. हालांकि गोली मारने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. आईएमटी पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बलिया निवासी जगबीर की गांव में ही दुकान है. दोपहर के समय 3 युवक पैदल दुकान पर पहुंचे. फिर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में जगबीर को 2 गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद तीनों युवक फरार हो गए. फायरिंग की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. गंभीर रूप से घायल दुकानदार को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद निजी अस्पताल गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया गया. पुलिस टीम ने दुकानदार के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. इस मामले का सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगा है. जिसमें तीन युवक पैदल आते हुए और फिर भागते हुए भी नजर आ रहे हैं.