रेवाड़ी में गेहूं की फसल में आग, किसान ने की मुआवजे की मांग - बिहारीपुर गांव रेवाड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
रेवाड़ी: रविवार को बिहारीपुर गांव रेवाड़ी में गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगनी की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी. मिली जानकारी के मुताबिक किसान ने गेहूं की फसल को काटकर तूड़ी के लिए एक जगह रखा हुआ था. अचानक उसमें आग लग गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. इस दौरान दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पीड़ित किसान ने सरकार और प्रशासन ने मुआवजे की गुहार लगाई है.