सिरसा में मिठाई की दुकान में लगी भयंकर आग, देखें वीडियो - वाल्मीकि चौक सिरसा
🎬 Watch Now: Feature Video
बुधवार को वाल्मीकि चौक सिरसा में दुकान में आग लग गई. खुंगर स्वीट्स नाम की दुकान में लगी आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की 10 से 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है. देर रात करीब डेढ़ बजे खुंगर स्वीट्स में आग लगी थी. जिसकी सूचना दुकान संचालक ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी. 10 से 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. जानकारी मिल रही है कि दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है. दुकान में रखे कई गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए. जिससे नुकसान ज्यादा हुआ है. गनीमत रही कि इस आजगनी में किसी की जान नहीं गई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.