फरीदाबाद में मैरिज हॉल में आग, मौके पर पहुंची दमकल की 13 गाड़ियां, देखें वीडियो - समर ग्रैंड मैरिज हॉल फरीदाबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: शनिवार को समर ग्रैंड मैरिज हॉल में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की करीब 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी की मौत नहीं हुई. बताया जा रहा कि मैरिज हॉल में रसोई के पास से आग लगनी शुरू हुई थी. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. मैरिज हॉल के अंदर काम करने वाले लोगों ने भी समझदारी का परिचय दिखाया. जैसे ही उन्हें आग लगने का अहसास हुआ तो उन्होंने किचन में रखे सभी गैंस सिलेंडरों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया.