बावल औद्योगिक क्षेत्र रेवाड़ी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - बावल औद्योगिक क्षेत्र रेवाड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
रेवाड़ी: बुधवार को रेवाड़ी में फैक्ट्री में आग (fire in factory in rewari) लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. खबर है कि पेंटशॉप की मशीन के गैस कटर से बुलेट खोलते समय ये आग लगी है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इस आगजनी में बावल औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित किरण उद्योग नाम की फैक्ट्री में आग (fire in kiran udyog factory in rewari) लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. प्लांट मालिक ने बताया कि कुछ समय पहले ही उन्होंने ये प्लांट खरीदा था. प्लांट खाली करने के लिए किरण उद्योग नाम की फैक्ट्री के कर्मचारी मशीनें खोल रहे थे. जैसे ही पेंटशॉप में गैस कटर से बुलेट खोलने की कोशिश की गई तो अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST