Fire Incident In Ballabhgarh: बल्लभगढ़ में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, दुकान मालिक को लाखों का नुकसान - बल्लभगढ़ में हार्डवेयर की दुकान
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के मलेरना रोड पर बुधवार देर रात एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. दुकान मालिक को आग लगने की सूचना पड़ोसियों से मिली. लेकिन, तब तक आग से सारा सामान जलकर राख हो चुका था. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार देर रात 10:30 बजे के आसपास पटाखे जैसी आवाज सुनाई दे रही थी, जब आस पास के लोग घर बाहर निकले तो देखा हार्डवेयर की दुकान में आग लगी थी. उन्होंने दुकान के मालिक को फोन करके सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दुकान मालिक का कहना है कि, किसी ने चोरी करने की नियत से दुकान में आग लगाई है. पीड़ित दुकान मालिक का कहना है कि जब चोर दुकान में लगी शटर नहीं तोड़ पाए तो दुकान में आग लगाकर मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, दुकान के आसपास नशेड़ी और शरारती तत्व के लोग बैठे रहते हैं.