शॉर्ट सर्किट के कारण चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - चलती कार में अचानक शॉर्ट सर्किट
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के मुरथल रोड पर चलती कार में आग लग गई. वहीं, कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन कार कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, जब तक सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार कार चालक सोनीपत के भिगान गांव का रहने वाला था. वह सोनीपत से अपने घर वापस जा रहा था. जैसे ही वह सोनीपत मुरथल रोड पर शुभम गार्डन के सामने पहुंचा. उसकी कार में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह से जल चुकी है. वहीं, मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी जगमिंदर ने बताया ति कि उन्हें डायल 112 से सूचना मिली थी कि सोनीपत मुरथल रोड पर शुभम गार्डन के सामने एक गाड़ी में आग लग गई है. सूचना मिलने पर फौरन फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. कार चालक ने किसी तरह की कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. कार चालक का कहना था कि गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं है और उन्हें कोई क्लेम की भी आवश्यकता नहीं है.