Fatehabad News: फतेहाबाद में गली में खेल रहे बच्चे पर गोवंश ने किया हमला, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की ये मांग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 13, 2023, 11:42 AM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में बेसहारा पशुओं का आतंक जारी है. शहर के जगजीवनपुरा में 6 साल के बच्चे को आवारा पशुओं ने घेर लिया और उठाकर पटक दिया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर दुकानदार रमन मेहता और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को पशुओं के चंगुल से छुड़ाया. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे एक पशु बच्चे को घेर कर उसे उठाकर पटक रहा है. वहीं, घटना के बाद शहर के लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि शहर में हर गली मोहल्ले और सड़कों पर आवारा पशुओं के आतंक से भारी परेशानी हो रही है. रोजाना इस तरह की घटनाएं घट रही हैं. वहीं, वार्ड- 12 पार्षद मोहन लाल नारंग ने कहा कि हर महीने लाखों रुपये नंदी शालाओं पर खर्च होने के बावजूद आवारा पशुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि आवारा पशुओं से निजात दिलाए, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. (cattle attack on child in Fatehabad stray animals in fatehabad)

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.