पानीपत में ई रिक्शा की बैटरी चोरी, क्रेटा कार में आया था चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात - theft in panipat
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत में ई रिक्शा की बैटरी चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला पानीपत के सनौली रोड का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत सनौली रोड में ई-रिक्शा की एजेंसी के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से आधी रात को एक क्रेटा सवार व्यक्ति ने बैटरी चोरी कर ली. जानकारी देते हुए ई-रिक्शा एजेंसी के मालिक रत्न ने बताया कि अंदर जगह ना होने के चलते बीती रात को उसने एक पुरानी रिक्शा को बाहर खड़ा कर दिया था. शुक्रवार सुबह जब उसने एजेंसी आकर देखा तो रिक्शा का बैटरी बॉक्स खुला हुआ था और बॉक्स से दोनों बैटरी गायब थी. जब सीसीटीवी की फुटेज देखी गई तो पता चला कि एक व्यक्ति क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आया और रिक्शा के साथ गाड़ी पार्क कर रिक्शा में सवार हुआ और बड़ी आसानी से दोनों बैटरी चोरी कर ले गया. क्रेटा सवार व्यक्ति का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है. एजेंसी मालिक ने मामले की शिकायत पानीपत के थाना चांदनी बाग में पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी क्रेटा चालक की तलाश शुरू कर दी है.