रॉल्स रॉयस और तेल टैंकर की भयानक भिड़ंत का CCTV आया सामने, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रे वे पर हुआ था हादसा - कुबेर ग्रुप मालिक विकास मालू
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 25, 2023, 9:54 PM IST
|Updated : Aug 25, 2023, 10:06 PM IST
नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. हादसा 22 अगस्त का बताया जा रहा है. आपको बता दें कि हादसे में एक्सप्रेस वे पर तेल से भरे टैंकर की लग्जरी कार रॉल्स-रॉयस के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में टैंकर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. कार सवार 3 लोग भी घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि रॉल्स-रॉयस कार की स्पीड काफी तेज थी. हादसा उस समय हुआ जब सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ तेल टैंकर जा रहा था. जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां से गाड़ियां यू टर्न लेती हैं. हादसा उसी समय हुआ जब गाड़ी यू टर्न ले रही थी और टैंकर तेल लेने के लिए जा रहा था. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में भयंकर आग लग गई. गनीमत रही कि कार सवारों को आग लगने से पहले ही बाहर निकाल लिया गया. आपको बता दें कि इस लग्जरी कार में सवार विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक बताए जा रहे हैं. जो राजस्थान के जयपुर में किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. विकास मालू का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. जबकि टैंकर सवार एक घायल का इलाज नूंह में किया जा रहा है. पुलिस को अभी तक बयान दर्ज नहीं कराए गए हैं. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है. बयान के बाद पुलिस केस दर्ज करेगी.