गुरुग्राम में दिल्ली जयपुर हाईवे बंद होने से परेशान लोग, दूसरे रास्तों पर लगा लंबा जाम - Road jam in Gurugram
🎬 Watch Now: Feature Video
साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल्ली जयपुर हाईवे बंद कर दिया (Delhi Jaipur Highway closed in Gurugram) गया है. जिसके कारण आज लोगोंं को महाजाम का सामना (Road jam in Gurugram) करना पड़ा. दरअसल एनएच 48 हीरो होंडा चौक पर परेशानी के चलते 4 लेन के हाईवे को आने वाले 6 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. जिसके कारण लोगो को पहले दिन ही जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा. इस 4 लेन के हाईवे पर लोड टेस्ट चल रहा है. जिसकी एडवाइजरी गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन पहले ही ट्विटर के माध्यम से जारी की थी. जयपुर और मानेसर की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक सतर्क हो जाएं. एनएचएआई ने एडवाइजरी जारी कर वाहन चालकों से वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल करने की अपील की है. इस दौरान ट्रैफिक जाम न लगे इसको लेकर 40-50 पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST