पराली जलाने पर रतिया पुलिस और किसानों में कहासुनी, किसान बोले- किसी के पास नहीं समाधान, मजबूरन लगा रहे आग - रतिया फतेहाबाद हरियाणा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 14, 2023, 3:55 PM IST
फतेहाबाद: हरियाणा में पराली जलाने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. मंगलवार को फतेहाबाद के रतिया में किसान पराली जला रहे थे. पराली जलाने की सूचना मिलते ही रतिया शहर के थाना प्रभारी जयसिंह मौके पर पहुंचे, तो उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने शहर थाना प्रभारी को खरी-खोटी सुनाई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान थाना प्रभारी जयसिंह को कह रहे हैं कि किसी के पास पराली का समाधान नहीं है. लिहाजा उनके पास पराली जलाने के सिवाय और कोई चारा नहीं है. किसानों ने कहा कि कृषि विभाग ने उन्हें यंत्र उपलब्ध नहीं करवाए, इसको लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों से बातचीत की. धरना भी दिया. जब किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने पराली में आग लगा दी. ताकि वो नई फसल की बिजाई कर सकें.