बेटी के गोल्ड जीतने पर भिवानी में जश्न का माहौल, पिता की चाहत देश के हर घर में पैदा हो नीतू जैसी बेटियां
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में गांव धनाना की लाड़ली मुक्केबाज नीतू घणघस ने एक बार फिर गोल्डन पंच मार कर दिल्ली में आयोजित हो रही विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बीते शनिवार को गोल्ड मेडल हासिल कर शानदार जीत दर्ज करवाई है. बॉक्सर नीतू घणघस ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में सोना जीता. घणघस ने एक तरफा फाइनल मुकाबले में मंगोलियाई महिला मुक्केबाज लुत्से खान को 5-0 से हराया. नीतू की जीत पर उसका पूरा परिवार और कोच गर्व जता रहे हैं. नीतू के पिता को अपनी बेटी पर कितना गर्व हो रहा है वो शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे. सभी को उम्मीद है कि अब नीतू 2024 के पेरिस में होने वाले ओलंपिक में गोल्ड लाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी नीतू को गोल्ड मेडल जीतने पर गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए, उसे बधाई व शुभकामनाएं दी है, साथ ही देश व प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बताया है. भिवानी को यूं ही मिनी क्यूबा नहीं कहा जाता, यहां के लड़के और लड़कियां अपने मुक्कों की बदौलत पूरी दुनिया में धूम मचा देते हैं. इसकी ताजा बानगी नीतू घणघस है. नीतू ने दिल्ली में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी गोल्डन पंच मार कर देश का गौरव व बेटियों का मान बढ़ाया है.