फरीदाबाद में स्कॉर्पियो कार चोरी: क्रेटा गाड़ी में आए थे चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात - आदर्श नगर फरीदाबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: आदर्श नगर फरीदाबाद में कार चोरी की वारदात सामने आई है. क्रेटा में आए चोरों ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया. चोरी के घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि क्रेटा कार सवार लोग पहले स्कॉर्पियो कार की रेकी करते हैं और फिर मौके फायदा उठाकर वो स्कॉर्पियो को कार को लेकर फरार हो जाते हैं. कार के मालिक कर्मवीर सिंह ने कहा कि रोज की तरह उन्होंने अपनी कार घर के आगे पार्क कर दी. सुबह जब उन्होंने देखा तो कार वहां से गायब मिली. पास लगे सीसीटीवी फुटेज को तो पता चला कि तीन से चार लोग क्रेटा गाड़ी से आते हैं और स्कॉर्पियो को लेकर फरार हो जाते हैं. आदर्श नगर थाने में कर्मवीर सिंह ने शिकायत दे दी है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.