फरीदाबाद में चलती कार में लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बचाई जान, देखें वीडियो - फरीदाबाद बाटा मेट्रो स्टेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद बाटा मेट्रो स्टेशन के नीचे अचानक कार में आग लग गई. कार चालक ने बताया कि जैसे ही उसे बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया, तो वो तुरंत कार को साइड में रोककर बाहर निकल गया. देखते ही देखते उसकी कार आग का गोला बन गई. कार चालक के मुताबिक वो ओखला सर्विस सेंटर से कार की सर्विस कराकर घर जा रहा था. जब वो बाटा मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंचा तो कार से धुआं उठता दिखाई दिया. जिसके बाद कार चालक ने कार साइड में रोक दी और नीचे उतरकर अपनी जान बचाई. आग सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. एसआई राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे. दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. मामले की जांच जारी है.