सोनीपत में सड़क किनारे खड़ी होंडा सिटी कार में लगी आग, देखें वीडियो - महलाना रोड सोनीपत
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 17, 2023, 10:08 PM IST
सोनीपत: महलाना रोड पर सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महलाना रोड पर खड़ी होंडा सिटी कर में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार चालक बाल-बाल बच गया. कार चालक ने बताया कि वो किसी काम से दिल्ली गया हुआ था. शुक्रवार को उन्होंने सोनीपत के महलाना रोड पर किसी काम के चलते अपनी कार को खड़ा किया था, लेकिन कार में अचानक आग लग गई.