बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रीनगर पहुंची भिवानी के नरेंद्र यादव की साइकिल यात्रा, देखें वीडियो - नरेंद्र यादव की अमरनाथ यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: कश्मीर घाटी में अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है और रोजाना हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं. अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हो गई है और ज्यादातर तीर्थयात्री पहलगाम समेत विभिन्न सड़क मार्गों से यात्रा कर शिविर पहुंच रहे हैं, जबकि कई तीर्थयात्री विमान से श्रीनगर पहुंच रहे हैं. हालांकि, इस साल भी बाबा बर्फानी के प्रति श्रद्धा रखने वाले कुछ तीर्थयात्री अनोखे अंदाज में तीर्थ यात्रा पर निकले हैं. हरियाणा राज्य के भिवानी जिले के रहने वाले नरेंद्र यादव नामक तीर्थयात्री ने पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए अपनी साइकिल यात्रा शुरू की है और आज वो श्रीनगर पहुंच चुके हैं. श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर अवंतीपुरा में साइकिल पर तिरंगा लहराते हुए तीर्थयात्री ने ईटीवी भारत को बताया कि वो सबसे पहले हरियाणा से कटरा गए. जहां उन्होंने माता वैष्णों देवी के दर्शन किए और फिर वहां से वो अमरनाथ के लिए रवाना हुए. बाबा बर्फानी के दर्शन के बाद वो अपने गांव लौट आएंगे.