पानीपत के सिविल अस्पताल में मधुमक्खियों का हमला, इमरजेंसी वार्ड में घुसी, 15 लोगों को मारा डंक - पानीपत सिविल अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत सिविल अस्पताल में दोपहर के वक्त मधुमक्खियों की वजह से हड़कंप मच गया. मधुमक्खियों का झुंड अचानक से इमरजेंसी वार्ड में घुस गया. करीब 15 लोगों को मधुमक्खियों ने शिकार बनाया. मधुमक्खियों के हमले से अस्पताल में चीख पुकार मच गई. हर कोई खुद को मधुमक्खियों से बचाता नजर आया. अस्पताल प्रशासन की तरफ से कीटनाशक दवाई भी मौके पर छिड़काव के लिए मंगवाई गई. इसके अलावा अन्य उपकरणों से मधुमक्खियों को अस्पताल परिसर से भगाने की कोशिश की गई. मधुमक्खियों का शिकार लोगों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही उपचार दिया गया. गनीमत रही कि मधुमक्खियों के इस हमले में किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.