पानीपत के सनौली ब्लॉक में पहुंची आर्मी की गाड़ी यमुना में गिरी, बाल बाल बचे आर्मी के जवान
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: हरियाणा में इस समय हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. भारी बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ गया. हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज से पानी दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया. जिसके बाद यमुना ने पानीपत में भी तांडव मचाना शुरू कर दिया. यमुना के तेज बहाव के कारण मंगलवार को पानीपत के गांव का तटबंध टूटने से संपर्क टूट गया था. बुधवार को यमुना नदी के आसपास लगते पानीपत के गांवों का दौरा करने के लिए आई आर्मी की मेडिकल गाड़ी यमुना नदी के नवादा तटबंध के गहरे पानी में गिर गई. गनीमत रही की जवानों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद सभी 6 जवान सुरक्षित बाहर निकल आए. बता दें कि आर्मी के जवान यमुना के उन पांच गांव का दौरा करने के लिए आए थे, जिन गांव का मंगलवार को तटबंध टूट गया था. आर्मी की गाड़ी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. जवानों को चोटें भी आई है. यहां पर हालात बद से बदतर हो गए हैं.