फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में चला बैगपाइप और देशी संगीत का जादू, जमकर नाचे बुजुर्ग और बच्चे
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजकुंड मेले में करनाल की संगीत मंडली ने हरियाणा में संगीत के लिए प्रयोग होने वाले देहाती साधनों के साथ-साथ बैगपाइप से निकलने वाले संगीत ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. सूरजकुंड मेले में यह मंडली आपको अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगह अपनी प्रस्तुति देते हुए आसानी से दिख जाएगी. यह संगीत मंडली करनाल की रहने वाली (Karnal music troupe at Surajkund Mela) है और पिछले काफी सालों से यह लोग संगीत की प्रस्तुति कर रहे हैं. अन्य संगीत वाद्य यंत्रों के साथ इन्होंने बैगपाइप का प्रयोग किया है और इसके प्रयोग से उनके संगीत से लोग बेहद खुश भी हैं. संगीत की धुन पर बुजुर्ग हो या बच्चे सभी दिल खोल कर नाच करते दिखाई दिए. मेले में आने वाला कोई ऐसा सख्स होगा जो इनकी संगीत की धुन पर ना नाचा हो. मंडली के एक सदस्य ने बताया कि उनकी कई विरासतें संगीत को संभाले हुए हैं और उनको संगीत का शौक शुरू से ही है. सूरजकुंड मेले में वह हर साल आते हैं और यहां पर संगीत से लोगों को नाचने पर मजबूर कर देते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST