नूंह में कैथली बेर से बागवानी विभाग को लाखों का मुनाफा, लोग भी हुए मिठास के दीवाने - haryana latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के नूंह में स्थित राजकीय बाग के कैथली बेर (Kaithli berry farming Nuh) सबको अपनी मिठास का दीवाना बना रहे है. देखने में कैथली बेर भले ही हरे रंग के है, लेकिन इनकी मिठास चीनी से कम नहीं है. पिछले करीब 25 सालों से 10 एकड़ में फैले राजकीय बाग एवं नर्सरी पिनगवां में कैथली बेर का बाग करीब साढ़े 4 एकड़ भूमि पर लगाया गया है. जिससे बागवानी विभाग को तो हर साल लाखों का राजस्व प्राप्त होता ही है, साथ ही ठेकेदार को भी अच्छा मुनाफा प्राप्त होता है. इस वर्ष बाग से बागवानी विभाग नूंह (Horticulture department Nuh ) को इस बाग से 5 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है. वहीं पिछले साल फल अच्छा होने की से बागवानी विभाग को 6 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था. जिला बागवानी विभाग अधिकारी डॉ. दीन मोहम्मद ने बताया कि इस बेर की दूर-दराज तक डिमांड है. वैसे तो राजकीय बाग एवं नर्सरी पिनगवां में 10 एकड़ का बेर का बाग है, लेकिन हमेशा गोला बेर से ज्यादा कैथली बेर मांग रहती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST