जींद विधानसभा: सुनिए नेता जी! आपके विधानसभा में हुए विकास कार्यों पर क्या है जनता की राय? - सुनिए नेता जी
🎬 Watch Now: Feature Video
जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत की टीम निकल पड़ी है, जनता का मूड जानने के लिए. इसी कड़ी में 'सुनिए नेता जी' के तहत हमारे संवाददाता जींद पहुंचे. यहां के विधायक बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा को लेकर लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई लोग उनको नया कहकर समय देने की बात करते नजर आए तो कुछ लोगों ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें विधायक चुना था वो उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.