हरियाणा में NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे ब्लीच हाउस, देखिए ये रिपोर्ट - पानीपत ब्लीच हाउस समस्या
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत में एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां अवैध रूप से ब्लीच हाउस चलाए जा रहे हैं. बन्द किये जाने के बाद भी सील तोड़कर यहां काम किया जा रहा है. ब्लीच हाउस के कारण आसपास के गांवों के लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. इन्हीं ब्लीच हाउस और प्रशासन की लापरवाही पर देखिए ये रिपोर्ट.