अभिभाषण में इस बार सरकार के पास बताने के लिए नहीं थी कोई उपलब्धि- गीता भुक्कल - हरियाणा विधानसभा बजट सत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: बुधवार से हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र (haryana budget session) की शुरुआत हो गई. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ गई. वीरवार को उनके अभिभाषण पर सदन में चर्चा की जाएगी. राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायिका गीता भुक्कल (geeta bhukkal) से खास बातचीत की. गीता भुक्कल ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार की ओर से लिखा जाता है और राज्यपाल उसे देखकर पढ़ देते हैं. अमूमन अभिभाषण में सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने की कोशिश करती हैं, लेकिन आज के भाषण में सरकार के पास बताने के लिए कोई खास उपलब्धि नहीं थी क्योंकि चाहे कोई भी मुद्दा हो सरकार ने किसी भी क्षेत्र में अच्छा काम करके नहीं दिखाया. आने वाले दिनों में इस अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी और हम तमाम मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST