धर्म परिवर्तन विरोधी बिल पर बोले कांग्रेस विधायक, मुख्यमंत्री के गैर जिम्मेदार बयान से शुरू हुआ विवाद

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
चंडीगढ़: शुक्रवार को बजट सत्र के तीसरे दिन धर्म परिवर्तन विरोधी बिल (Anti Forcible Conversion Bill) को लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ. जिसमें कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट कर दिया. इस हंगामे पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में कहा कि हरियाणा में एक भी ऐसा मामला नहीं आया, जिसमें किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया हो, तो फिर सरकार इस तरह के बिल क्यों लाना चाहती है. इतना ही नहीं सरकार बिना चर्चा के इस बिल को पास भी करना चाहती है. जब इसपर चर्चा नहीं हुई तो सरकार इसे कैसे पेश कर सकती है. सदन (Haryana Vidhan Sabha Budget Session) में हुए हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी विधायकों को ये कहा था कि अगर आप चाहें तो आप भी अपना धर्म परिवर्तन कर सकते हैं. जिसके बाद सभी विधायकों को उनकी बात गलत लगी और सदन में हंगामा शुरू हो गया. हालांकि उन्होंने बाद में सीएम खट्टर ने अपने बयान पर माफी भी मांगी, लेकिन उनका बयान पूरी तरह से शर्मनाक था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.