मेडिकल नशे की चपेट में युवा, घरौंडा में सरकारी स्कूल बना नशे का अड्डा - medical addiction haryana news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5380141-thumbnail-3x2-nasha.jpg)
करनालः घरौंडा का सरकारी स्कूल इन दिनों नशे के अड्डे में बदल गया है. नशेड़ियों ने राजकीय विद्यालय में बनाई जा रही एलीमेंट्री विंग की बिल्डिंग को अपना सुरक्षित ठिकाना बना लिया है. स्कूल में निर्माणाधीन कमरों और खेल में मैदान में पड़े जहां-तहां नशे के इंजेक्शन और दूसरी दवाईयां इसकी गवाही दे रहे हैं और इस बात की भी तस्दीक कर रहे हैं कि युवा वर्ग किस तहर से नशे की गिरफ्त में है और कैसे मेडिकल उपकरणों और दवाईयों को नशे का जरिया बना रहे हैं.