प्रदेश में भावांतर भरपाई योजना का हाल-बेहाल, पलवल में किसानों को नहीं है योजना का ज्ञान - bhawantar bharpai yojana palwal news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5349671-thumbnail-3x2-haryana-sabji-thumbnails.jpg)
पलवलः प्रदेश के लोगों को सहूलियत देने और लोगों की परेशानियों कम करने के लिए सूबे की सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं. लेकिन उन योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है, लोगों के बीच योजनाएं कितनी साकार हो रही है. ये जानने वाली बात है. इसी के तहत आज हम जानेंगे पलवल जिले में भावांतर भरपाई योजना कितनी कारगर साबित हो रही है.