हरियाणा का वो मुख्यमंत्री जिसने 'ताऊ' बने रहने के लिए ठुकरा दी पीएम की कुर्सी! - haryana ke mukhyamantri
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा की राजनीति का एक ऐसा नाम जिसने पूरे देश में अपनी सियासत के चर्चे करवा दिए. आज भी हरियाणा के राजनेता अदब से उनका नाम लेते हैं. ये वो शख्सियत है जिसने प्रधानमंत्री के पद से बड़ा ताऊ का ओहदा समझा. उसे पीएम का पद ऑफर किया गया, लेकिन उसने बिना सोचे किसी और का नाम आगे बढ़ा दिया. यही वजह है कि आज भी उसे देश का सबसे बड़ा किंग मेकर कहते हैं.