रोजगार पर संकट! बहादुरगढ़ में बंद हो सकती है मल्टीनेशनल कंपनियां, जानें कारण - झज्जर में बंद हो सकती है मल्टीनेशनल कंपनियां
🎬 Watch Now: Feature Video
बहादुरगढ़ में 292 करोड़ की एनहांसमेंट के चलते मल्टीनेशनल कंपनियां बंद होने की कगार पर है. अमेरिकन कंपनी सिएगा के सीनियर वाईस प्रेजिडेन्ट ने एनहांसमेंट देने की बजाय फैक्ट्री बंद करने की बात कही है. एनहांसमेंट के दबाव में फैक्ट्रियां बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार भी हो जाएंगे.